1 of 1 parts

जब निक-प्रियंका की शादी में कम पड़ गई थी बीयर ...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Apr, 2019

जब निक-प्रियंका की शादी में कम पड़ गई थी बीयर ...
लॉस एंजेलिस, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। गायक जो जोनास और ‘गेम ऑफ थ्रॉन्स’ की अभिनेत्री सोफी टर्नर जल्द ही शादी करने वाले हैं। अपनी शादी की तैयारी को लेकर जो ने कहा कि इसके लिए उन्हें बहुत अधिक मात्रा में बीयर की जरूरत है।

दरअसल उनके छोटे भाई निक जोनास और अभिनेत्री प्रियंका की शादी में बीयर कम पड़ गई थी और जो दुबारा वह ऐसी परिस्थिति का सामना नहीं करना चाहते।

जॉ ने कहा, ‘‘हम फ्रांस में शादी कर रहे हैं इसलिए काफी ज्यादा कूर्स लाईट (बीयर का एक ब्रांड) होनी जरूरी है। हालांकि इसे पाना बहुत मुश्किल काम नहीं है, लेकिन हम पहले से सुनिश्चित होना चाहते हैं।’’

फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, जो को इतनी अधिक मात्रा में बीयर की जरूरत इसलिए है, क्योंकि उनके छोटे भाई निक और प्रियंका की शादी में बीयर कम पड़ गई थी। दरअसल उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि उनके मेहमान कितनी बीयर पीएंगे।

निक ने कहा, ‘‘मेरी शादी से हमने सीख ली है कि हमारे दोस्त बहुत बीयर पीते हैं। मेरी शादी में बीयर का खत्म होना बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था।’’


#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


Nick Jonas, Priyanka Chopra, beer

Mixed Bag

Ifairer