जब नन्हीं पहली बार स्कूल जाए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 July, 2013
घर की चारदीवारी में सेफ के बाद आपकी नन्हीं पहली कदम स्कूल में जाने के लिए उठता है सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा स्कूलसे डर या घबराए नहीं, शर्म या संकोच का कारण औरों से पीछे ना रह जाएं, बल्कि आत्मविश्वास से भरा सफल व कामयाब विद्यार्थी बने। वैसे तो हर बच्चो का एक व्यक्तिगत स्वभाव होता है, किंतु कुछ कोशिश तो इस दिशा में माता-पिता भी कर ही सकते हैं, ताकि बच्चो का स्कूली जीवन आत्मविश्वास व उत्साह से परिपूर्ण रहे।