1 of 5 parts

जब रोमांस के लिए न हो टाइम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Nov, 2013

जब रोमांस के लिए न हो टाइम
जब रोमांस के लिए न हो टाइम
बदलती लाइफस्टाइल का सबसे बडा सच यह है कि आज कपल्स के पास रोमांस के लिए भी वक्त नहीं होता, जबकि प्यार रिश्ते को मजबूत बनाए रखने में अहम् भूमिका अदा करता है। यही नहीं शोध बताते हैं कि इसका स्वास्थ्य पर भी बहुत गहरा प्रभाव पडता है। जो लोग दिनभर ऑफिस में ही एक ही जगह बैठकर काम करते हैं उनकी रोमांस में रूचि कम हो ही जाती है, साथ ही वे सेक्स को उत्साह से नहीं करते। रोमांस में रूचि कम होने के साथ-साथ तमाम स्वास्थ्य समस्याएं और सेक्स समस्याएं भी बढ जाती हैं। प्री-मैच्योर इजैक्युलेशन और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी समस्याएं बढ जाती हैं। दिनभर कुर्सी पर बैठकर लगातार काम करने से रीढ की समस्या उत्पन्न हो जाती है और रीढ सेक्स के दौरान बहुत महत्वपूर्ण काम करती है यानी इसका सीधा असर सेक्स लाइफ पर पडता है। इन सभी समस्याओं के पीछे वजह होती है देर तक और ज्यादा काम करना। आज ज्यादातर युवक-युवतियां, यहां तक कि नए शादीशुदा जोडे भी कòरिअर में ऊंचा मुकाम हासिल करने के लिए देर तक, ज्यादा काम करते हैं जिससे उन्हें सेक्स के लिए वक्त नहीं मिलता और फिर सेक्स के प्रति उनकी रूचि भी कम हो जाती है।
जब रोमांस के लिए न हो टाइम	 Next
couple no time for romance

Mixed Bag

Ifairer