ब्लीच करते समय इन बातों का रखे ध्यान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Mar, 2015
यह अनचाहे बालों को छुपाने की अच्छी तकनीक है। ब्लीचिंग एक ऎसा तरीका है, जिससे बिना खींचतान और चेहरे को नुकसान पहुचाएं अनचाहे बालों को छुपाया जा सकता हैं। इसके अलावा टैनिन को रिमूव करने के लिए भी ब्लीच बहुत हद तक कारगर है। ब्लीच से चेहरे के अनचाहे बालों से तो छुटकारा मिलता ही है, साथ ही चेहरे का आकर्षण भी बढ़ जाता है। आइए हम आपको बताते है वह बातें जिनको ध्यान में रखकर आप बिना किसी नुकसान के अपनी त्वचा पर ब्लीच कर सकती हैं।