ब्लीच करते समय इन बातों का रखे ध्यान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Mar, 2015
ब्लीच चेहरे के अनचाहे बालों को छुपाने का काम करती है, लेकिन हर किसी की स्किन अलग होती है इसलिए पहली बार ब्लीच लगने पर इसके मिश्रण को पहले कान, कोहनी या अन्य जगह पर लगाकर देखें। त्वचा में तेज जलन होने पर मिश्रण में क्रीम की मात्रा बढ़ाएं नही तो जहां पर भी ब्लीच लगाई है उस हिस्से को ठन्डे पानी से धो लें।