ब्लीच करते समय इन बातों का रखे ध्यान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Mar, 2015
ब्लीच को कभी आंखों, आई ब्रो, होठों व सिर के बालों पर न लगने दें। फिर भी अगर गलती से लग जाये तो तुरंत पानी से धो देना चाहिए। हमेशा ब्रांडेड कंपनी का ही ब्लीच इस्तेमाल करें। ब्लीच का अधिक इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसलिए ब्लीच का यूज जल्दी-जल्दी नही करना चाहिए। ब्लीच से अगर एलर्जी होकर लाल रंग के दाने आ जाये तो तुरंत ब्लीच हटाकर उस स्थान को ठन्डे पानी से धोना या बर्फ का टुक़डा मलना चाहिए।