ब्लीच करते समय इन बातों का रखे ध्यान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Mar, 2015
ब्लीच आपकी स्किन के टेक्सचर को ध्यान में रखकर की जाती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप किसी अच्छे ब्यूटी क्लीनिक में जाकर ही ब्लीच करवाएं, क्योंकि वहां आपकी स्किन की जांच करके ब्लीच की जाएगी। ब्लीच शुरू करने के पहले चेहरे को क्लींजिंग मिल्क या बर्फ के पानी से साफ कर लेना चाहिए। इससे ब्लीच अच्छी तरह से होती है। सूर्य की रोशनी से आने के तुरंत बाद ब्लीच नहीं करवानी चाहिए। ऑफ्टर ब्लीच सनगार्ड लगाकर ही धूप में बाहर निकलें।