1 of 5 parts

वाइट से मिलेगा क्लासी और स्टाइलिश लुक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Jun, 2014

वाइट से मिलेगा क्लासी और स्टाइलिश लुक
वाइट से मिलेगा क्लासी और स्टाइलिश लुक
इस सीजन में वाइट शर्ट खूब पसंद की जा रही है। दरअसल, यह क्लासी लुक के लिए परफेक्ट अटायर है। अगर आप भी से कैरी करना चाहती हैं, तो कुछ इस तरह अपना स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। वहीं हमारी बॉलीवुड की सेक्सी अभिनेत्रियां भी वाइट ड्रेस में अक्सर नजर आती हैं। वाइट कलर यूं तो सोबर स्टेटमेंट के लिए प्रिफर किया जाता है, लेकिन फैशनपरस्तों की मानें, तो एक अंदाज में यह बेहद हॉट है। दरअसल, वाइट शर्ट का स्टाइल हमेशा से पसंद किया जाता रहा है। यही वजह है कि तमाम स्टाइलिस्ट्स वाइट शर्ट को वॉर्डरोब में जगह देने की एडवाइज जरूर देते हैं। आखिर इसके साथ कई तरीकों से प्ले जो किया जा सकता है। वैसे, वाइट शर्ट हर बॉडी टाइप और एज ग्रुप पर फबती है। वहीं इसे कई मौकों पर बेझिझक पहन सकती हैं यही वजह है कि फैशन गुरू इसे इतनी प्रिफरेंस देते हैं।
वाइट से मिलेगा क्लासी और स्टाइलिश लुक Next
bollywood sexy actresses is like white articles, fashion in summer look articles, new fashion articles, white color summer prefect articles, white season articles

Mixed Bag

Ifairer