मूली नहीं है मामूली...सेहतभरे लाभ...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Nov, 2017
मूली केवल स्वाद बढाने के लिए
नहीं है, बल्कि इसके चिकित्सकीय गुण इतने अधिक है, न केवल मूली बल्कि इसके
पत्ते भी कफ, पित्त और वात तीनों दोषों को नाश करने में मदद करते हैं।
मूली को कच्च खाना विशेष रूप से लाभ देता है। मूली पतली ली जानी चाहिये।
ज्यादातर लोग मोटी मूली लेना पसंद करते हैं, क्योंकि वह खाने में मीठी लगती
है परन्तु गुणों में पतली मूली अधिक श्रेष्ठ है।
मूली के बारे में यह धारणा है कि यह ठण्डी तासीर की है और खांसी बढाती है।
परन्तु यह धारण गलत है। यदि सूखी मूली का काढा बनाकर जीरे और नमक के साथ
उसका सेवन किया जाये, तो न केवल खांसी बल्कि दमे के रोग में भी लाभ होता
है।
#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में