2 of 5 parts

लडकियों क्यों भाते हैं बैड ब्यॉयज भय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Apr, 2014

लडकियों क्यों भाते हैं बैड ब्यॉयज भय   लडकियों को क्यूं भाते हैं BAD बॉयज
लडकियों क्यों भाते हैं बैड ब्यॉयज भय
कैसे बस जाते हैं उनके दिल में एक अध्ययन के अनुसार आक्रामक, चालाक और कठोर मतलबी किस्म के पुरूष न सिर्फ लडकियों से फ्लर्टिंग में माहिर होते हैं बल्कि उनकी सेक्स लाइफ भी अधिक अच्छी होती है। इस स्टडी कोसही मानें तो ईमानदार, विनर्म वफादार और सीधे-सादे लडके लडकियों की गुड लिस्ट में कम ही हैं। जेम्स बॉन्ड जैसे चरित्र बैड ब्वॉयज को गढने में काफी मदद करते हैं। ऎसे लोग समझौता नहीं करते स्पष्टवादी होते हैं। जोखिम भरे काम करना इन्हें भाता है। साथ ही ये लडकियों को लुभाने के सभी गुर जाते हैं। लडकियों से रिश्ते बनाना इनकी फितरत होती है लेकिन किसी भी रिश्ते से वे जल्दी ही ऊब जाते हैं और फिर कोई नया रिश्ता तलाशने लगते हैं। ऎसे लोग दोस्तों की पत्नी बहन या प्रेमिका को भी नहीं छोंडते। लेकिन येअच्छे लडकों की तुलना में बाजी मार लेते हैं।
लडकियों को क्यूं भाते हैं BAD बॉयजPreviousलडकियों क्यों भाते हैं बैड ब्यॉयज भय   Next
bad boys, girls like bad, what type of guy girl like

Mixed Bag

Ifairer