नारियल का तेल बालों के लिए है सबसे बेहतर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jan, 2021
4. बेजान बालों से मिले छुटकारा
शैम्पू
सहित बालों की देखभाल के लिए बने कई उत्पादों में मौजूद केमिकल से आखिरकार
बालों को नुकसान ही पहुंचता है क्योंकि इनमें केमिकल्स की अधिकता होती है।
इनके अधिक इस्तेमाल में बालों में प्राकृतिक नमीं की कमी होने लगती है और
ये बेजान व उलझे हुए नजर आते हैं और ऐसा खासकर नमीं वाले वातावरणों में
अधिक होता है। इससे निपटने के लिए धूले हुए हल्के भींगे बालों में नारियल
तेल की कुछ बूंदे डालें, ऐसा करने से नमीं बालों में ही लॉक होकर रह जाता
है और बाल मुलायम बन जाते हैं।
5. नारियल तेल है प्रकृति का और प्रकृति के लिए वरदाननारियल
तेल नैचुरल है, यह किफायती है, आसानी से मिल जाते हैं और बालों की कई
समस्याओं के समाधान में कारगर है। ऐसे में अनावश्यक महंगे हेयर केयर
प्रोडक्ट्स के स्थान पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे न केवल हमारे
बालों को फायदा पहुंचेगा बल्कि पैसे की भी बचत होगी और पर्यावरण को भी कोई
नुकसान नहीं पहुंचेगा। (आईएएनएस)
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव