1 of 5 parts

आखिर ड्रिंक करने के लिए खाना क्यों छोडा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Nov, 2013

आखिर ड्रिंक करने के लिए खाना क्यों छोडा
आखिर ड्रिंक करने के लिए खाना क्यों छोडा
पार्टी में ज्यादा पीने की चाहत में यंग विमिन अपनी डाइट पर कैंची चला रही हैं। उन्हें लगता है कि इस तरह वे ज्यादा ड्रिंक कर पाएंगी। हालांकि यह गलती दूसरी प्रॉब्लम्स क्रिएट करने के साथ उनके लीवर को भी डैमेज कर सकती है। क्रिसमस की पार्टी के बाद निगाहें न्यू इयर सेलिब्रेशंस पर हैं। यह बस आने ही वाला है, तो पार्टी की तैयारियां भी फाइनल हैं। लेकिन पार्टी मूड में सबसे ज्यादा नुकसान हैल्थ का होने वाला है। खासकर यंग, बॉडी कॉन्शस विमिन को यह बात नोट करने की जरूरत है, क्योंकि वे फैट से बचने के लिए पार्टीज में फूड से एकदम तौबा कर लेती हैं, लेकिन ड्रिंक को ना नहीं कर पातीं। उनको लगता है कि इस तरह कम से कम वे फूड से गेन होने वाली कैलरीज से तो बच ही जाती हैं। हालांकि वह यह नहीं समझतीं कि इस तरह उनका लीवर डैमेज हो सकता है। ज्यादा पीने की चाहत फूड को बाय और ड्रिंक को हाय करने के इस नए ट्रेंड ड्रंकोरेक्सिया नाम दिया गया है। हालांकि एक्सपर्ट इसे ईटिंग डिसऑर्डर नहीं मानते, लेकिन इसके लगातार बढने से परेशान जरूर हैं। न्यूट्रिशियन्स का कहना है कि पार्टियों में ज्यादातर लोग इसी गलतफहमी में खाने से तौबा कर लेते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस तरह वे ड्रिंक की एक्सट्रा कैलरी एडजस्ट कर लेंगे। हैरानी की बात है कि न सिर्फ टीनएजर्स, बल्कि 20 से 30 साल उम्र की महिलाएं भी नाइटआउट से पहले फूड अवॉइड करने लगी हैं, ताकि वे वेट गेन से बच सकें और खाने के पैसे बचाकर ज्यादा ड्रिंक एंजॉय कर लें।
आखिर ड्रिंक करने के लिए खाना क्यों छोडा

 Next
finally eat to drink

Mixed Bag

Ifairer