आखिर ड्रिंक करने के लिए खाना क्यों छोडा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Nov, 2013
यंग वुमन की प्रॉब्लम ज्यादा पीने की चाहत में कम खाने के ट्रेंड से एक्सपर्ट्स कतई इत्तफाक नहीं रखते। उनका मानना है कि खाली पेट ड्रिंक करने से आपको कंफ्यूजन और वॉमिटिंग जैसी प्रॉब्लम भी हो सकती हैं। बेशक, शाम को पार्टी में जाने वाली किसी सिंगल प्रफेशनल वुमन को पीने से पहले अपनी डाइट का ख्याल रखना पडता है। आखिर, वह खाने और पीने, दोनों की ही वजह से वेट गेन नहीं करना चाहती और इसके लिए अपना लंच तक कुर्बान कर देती है। यंग प्रफेशनल आरती कहती हैं, हालांकि मुझे पिज्जा बेहद अट्रेक्ट करता है, लेकिन पार्टी से लौटने के बाद मैं एक गिलास पानी या स्किम्ड मिल्क पीकर बेड पर चली जाती हूं। हालांकि यह ठीक नहीं है, लेकिन यह जरूरी है।