5 of 5 parts

प्रेम का रंग लाल क्यों होता है!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Jan, 2014

प्रेम का रंग लाल क्यों होता है!
प्रेम का रंग लाल क्यों होता है!
फल का रंग लाल हर फल का अपना गुण धर्म होता है, जिसमें स्वाद के साथ-साथ उनमें औषधीय गुण भी विद्यमान होते हैं। हर फल किसी ना किसी रोग में हितकारी होता है। परंतु काऊर्जा को बढाने और जगाने में जिस फल की सुगंध सबसे अधिक मादक और कामुक होती है, वह है स्ट्रॉबेरी इसकी सुगंध और स्वाद के सेवन से सेक्सुअल लाइफ को बेहतर बनया जा सकता है। लाल रंग के इस फल को खाने और सूंघने से मांसपेशियों में खुद ब खुद एक उत्तेजना पैदा होने लगती है।
प्रेम का रंग लाल क्यों होता है! Previous
red the color of love

Mixed Bag

Ifairer