7 of 8 parts

क्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान विवाह से बीमारियां दूर होती है :

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 July, 2013

क्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान      शादी ना करने के नुकसानक्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान
क्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान      विवाह से बीमारियां दूर होती है :
वल्र्ड हार्ट फेडरेशन ने अपनी एक शोध रिपोर्ट में कहा कि किसी से प्रेम करना या फिर उसका प्रेम पाना दिल की मजबूती के लिए बेहतरीन दवा है। प्रेम के कारण ही व्यक्ति अपनी मनोस्थिति को सदैव सकरात्मक रख पाता है और तनाव से दूर रहता है। दिल की बीमारियों के विशेषज्ञों का कहना है कि प्रेम के कारण ही भावनात्मक सहारा मिलता है, जो दिल पर बोझ नहीं पडने देता। इसी कारण विवाहित को दिल का दौरा नहीं पडने देता। इसी कारण विवाहित को दिल का दौरा पडने का खतरा कुआरों से काफी कम होता है। वल्र्ड हार्ट फेडरेशन ने दिल का दौरा, पक्षाघात या हिप फ्रेक्चर वाले 240 रोगियों का विश्लेषण किया। इस शोध में यह पाया कि व्यक्ति को ठीक करने में जितना योगदान दवाओ का होता है, उससे कहीं अधिक सकारात्मक भावनाओं का होता है। इससे ये भी पता चलता है कि किसी बीमार व्यक्ति को जल्दी ठीक करने के लिए यह जरूरी है कि उसका तनाव दूर किया जाए और उसकी सोच को सकारात्मक बनाया जाए। विश्लेषण करने पर वैज्ञानिकों ने पाया कि सामाजिक तौर पर अलग-थलग पडें व्यक्ति को दिल का दौरा पडने या कोरोनरी में गडबडी होने की संभावना अधिक होती है।
क्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान      Previousक्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान      शादी ना करने के नुकसानNext
mariage

Mixed Bag

Ifairer