5 of 8 parts

क्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 July, 2013

क्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान      क्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान      विवाह जिम्मेदार बनाता है
क्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान
पीढी बढाना : मातृत्व हर स्त्री का सपना होता है और सामाजिक नियम के अनुसार भी हर व्यक्ति को अपनी पीढी को आगे बढाने के लिए विवाह करना ही होता है ताकि उसका परिवार आगे बढ सके और एक स्त्री भी तभी पूर्ण होती है जब वह एक बच्चो को जन्म देती है।
एक साथी की जरूरत
हर किसी को एक साथी की जरूरत होती है क्योंकि माता-पिता हमेशा साथ साथ नही रह सकते। वैसे भी जब और भाइयों और बहनों की शादी हो जाती है और उनका परिवार हो जाता है तब एक कमी खलती है किसी अपने के साथ की और उसी कमी को पूरा करने के लिए अपना परिवार बनाने के लिए शादी जरूरी है।
माता-पिता की जिम्मेदारी पूरी होती है : प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चो  की शादी कर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाना चाहते हैं। वे सोचते हैं कि उनके बच्चो अपना घर बसा लें ताकि जब वे न रहें तो बच्चो अकेले न हो जाएं। ऎसा करने पर वे बेहद खुश होते हैं कि चलों अपने बच्चो की जिंदगी को उन्होंने सेटल कर दिया।
क्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान      विवाह जिम्मेदार बनाता है Previousक्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान      Next
mariage

Mixed Bag

Ifairer