4 of 6 parts

अब अधिक उम्र में मां बनने पर घबराना कैसा!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Feb, 2014

अब अधिक उम्र में मां बनने पर घबराना कैसा! अब अधिक उम्र में मां बनने पर घबराना कैसा!
अब अधिक उम्र में मां बनने पर घबराना कैसा!
उम्र ज्यादा हो तो ब़डी उम्र में गर्भधारण करने से युवावस्था बरबरार रहती है, इस बारे में आप का क्या कहना है । पहले तो यह समझ लीजिए कि यह महज कोरा मिथ ही है कि ब़डी उम्र में गर्भधारण ढेर सारी समस्याओं को अवश्य जन्म देता है। ब़डी उम्र में हड्डियों में इलास्टिसिटी कम हो जाती है, इसलिए सीरेजियन की संभावना बढ जाती है, ब्लडप्रेशर बढ जाता है, डायबिटीज भी हो सकती है। इसके अलावा बच्चाा मानसिक रूप से कमजोर पैदा हो सकता है। कई मामलों में बच्चाा मानसिक रोगी ही पैदा होता है। परेशानियां बहुत हो सकती हैं पर हर परेशानी का कोई हल भी तो होता है न! उस क लिए डक्टर की सलाह ही काम देती है। गर्भधारण चाहे कम उम्र हो या ज्यादा उम्र का या ठीक उम्र का, निदान तो डाक्टर ही करेगा, उसी के अनुसार गर्भवती को चलना चाहिए, अपने आप सब कुछ तय करना गलत हो सकता है।
अब अधिक उम्र में मां बनने पर घबराना कैसा! Previousअब अधिक उम्र में मां बनने पर घबराना कैसा! Next
Why panic to conceive child at old age

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer