अब अधिक उम्र में मां बनने पर घबराना कैसा!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Feb, 2014
टेस्ट कौन-कौन से
गर्भधारण करते ही किसी गर्भवती को क्या करना चाहिए और कौन से टेस्ट कराने चाहिए! प्रथम बार मां बनने वाली महिलाओं को क्या सलाह है!
गर्भधारण करते ही तुरंत डाक्टर के पास चले जाना चाहिए, हम तो गर्भ�धारण से पूर्व ही प्लान करने की सलाह देते हैं। डाक्टर की सलाह से फोलिक एसिड खाना चाहिए, सारे टेस्ट कराने चाहिए, जिन में मुख्य हैं-
थैलिसीमिया टेस्ट
थायरायड टेस्ट
जरमन मीजल्स का टेस्ट, इसका टीका उपलब्ध है।