दीपावली पर सरस्वती, श्रीगणेशजी और कुबेर की पूजा क्यों!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Oct, 2015
श्रीगणेश- प्रथम पूज्य गणेश के नाम के साथ ही हर शुभ, लाभ व मंगल कार्य का शुभारंभ होता है। गणेशजी के दाईं ओर स्वस्तिक तथा बाईं ओर का चिन्ह बनाया जाता है। यह वास्तु अनुसार सुख शांति और समृद्धि देने वाला है। गणेशजी हमारी समृद्धि का प्रथम प्रतीक है।