बैडरूम में क्यों रूठे कामदेव
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Oct, 2014
आज की जीवन शैली अधिक तनावयुक्त और भागदौड वाली है, जिससे व्यक्ति का जीवन अव्यवस्थित हो गया है। रात में जब वह आराम करने जाता है, तब भी दिन भर तनाव उस का पीछा नहीं छोडता। ऎसे में उस का जीवनसाथी के प्रति जो व्यवहार होना चाहिए वह नहीं हो पाता। तनाव से बचने के लिए व्यक्ति नींद की गोली का सहारा लेते है, जाकि अनुचित है। यहीं से उस की परेशानियां शुरू हो जाती हैं। तनाव भरी जिंदगी के चलते हारमोनल बदलाव आने लगते हैं, जिससे मुधमेह और थायराइड जैसी बीमारियां जकडने लगती हैं। मधुमेह से नसें सिकुडने लगती है, जिससे वह उस स्थिति में नहीं पहुंच पाता कि सेक्स कर सके। वहीं कई लोग देर रात घर घौटते हैं। अधिक काम और थकावट की वजह से उन में सेक्स के प्रति इच्छा नहीं होती।