रोमांस के लिए इंतजार क्यों
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2013
दूसरी गलत अवधारणा है कि किसी रिश्ते में बंधने से पहले प्यारभरा संबंध बनाना एक दूसरे को समझने और एक बेहतर पार्टनर बनाने में मददगार साबित होता है। शादी से पहले किसी ओर से किया रोमांस आपके रिश्ते में सेक्स का प्रतिबिमंब नहीं होता है। बेशक, जो शादी से पहले सेक्स अनुभवो में संलग है! उनके लिए यह एक कामुक खुशी है परन्तु वह वैवाहिक जीवन के सबसे सुखद अनुभव के मार्ग को छोड रहे है। रोमांस एक आर्ट है जिसे वैवाहिक जीवन के सुरक्षित वातावरण में ही सीखना चाहिए। जब अनर्गल भौतिक अंतरंगता एक रिश्ते पर हावी होते हैं तो इसका असर रिश्तों के अन्य भागों पर भी पडता है। विवाहित दंपती बेडरूम से ज्यादा टाइम बातचीत करने और भावनात्मक रिश्तों को बचाने में व्यतीत करते है। यह अवधारणा कि शादी से पहले रोमांस आपको शादी के लिए तैयार करता है बिलकुल गलत है, मनौवैज्ञानिको के अनुसार वैवाहिक जीवन में संबंधो के सुख की ऊंचाई आमतौर पर शादी के दस से बीस साल के बाद आती है। जीवन भर सच्चाई और ईमानदारी से की गई प्रतिबद्धता ही किसी रिश्ते को मजबूत कर सकती है।