1 of 1 parts

वाइफ कभी नहीं बदल पाती अपने पतियों की ये आदतें...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Apr, 2018

वाइफ कभी नहीं बदल पाती अपने पतियों की ये आदतें...
सभी का मानना है कि जब किसी लड़के की जिंदगी में कोई लड़की आ जाती है तो उसमें बहुत बदलाव आ जाते है। वह अपनी पार्टनर की सभी बातें मानने लगता है लेकिन लड़को में कुछ ऐसी आदते होती हैं जिन्हें वह कभी नहीं बदल पाती। इसके लिए वह जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन वह असफल ही हो जाती है। आज हम आपको लड़कों की ऐसी आदते बताएंगे, जिन्हें आप शायद ही हटा पाएंगे।
मां से कंपैरिजन- पुरूषों में एक बहुत बुरी आदत होती है अपनी पत्नी की मां से तुलना करने की आदत। वह हर छोटी-छोटी बात पर अपनी पत्नी की मां से तुलना करने लगते हैं। खासतौर पर खाने के लेकर कि तुम मेरी मां जैसा स्वादिष्ट खाना बना ही नहीं सकती।

झूठ बोलने की आदत- पत्नी कभी भी अपने पार्टनर की झूठ बोलने की आदत कभी नही छुड़ा सकती। पुरूष अपनी पत्नी को खुश रखने और नोक-झोंक से बचने से लिए उसे छोटे-छोटे झूठ बोलते ही रहते हैं।

दूसरी लड़कियों को देखने की आदत- पुरूषों की अपनी पत्नी चाहे जितनी भी मर्जी खूबसूरत हो लेकिन वह दूसरी लड़कियों को देखने से कभी नहीं हटते, चाहे वो उन्हें गलत नजर से न देखते हो। उनकी इन आदतों को लेकर झगड़ा न करें। उन्हें समझाने की कोशिश करें।

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


wife can not change, habits your husband

Mixed Bag

Ifairer