1 of 1 parts

इन आसान टिप्स से मेहंदी के रंग को करें गाढ़ा, लंबे समय तक रहेगा कलर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Feb, 2025

इन आसान टिप्स से मेहंदी के रंग को करें गाढ़ा, लंबे समय तक रहेगा कलर
मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए आपको लॉन्ग के धुएं को हाथों पर लगाना चाहिए। आपको दो से तीन लॉन्ग तवे पर गर्म करना है और इसका धुआं हाथों पर लगने देना है। अगर आपको भी मेहंदी का रंग खूब अच्छा करना है तो यह तरीके आपके काम आएंगे। इस तरह से मेहंदी के रंग को खूब गाढ़ा बनाया जा सकता है। नीचे आपको कोई ऐसे तरीके बताए गए हैं जो डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार मेहंदी के रंग को गाढ़ा भी कर देते हैं।
नींबू और पानी
नींबू पानी के बारे में तो आपने सुना ही होगा यह मेहंदी के रंग को गाढ़ा कर देता है। जब मेहंदी सूख जाती है तो आपको नींबू और पानी का पेस्ट हाथों पर लगाना चाहिए।

एक्सफोलिएट
हाथ और पैर मेहंदी लगाने से पहले अच्छी तरह से एक्सफोलिएट करना चाहिए। जब त्वचा की गंदगी साफ हो जाती है तो मेहंदी का रंग गहरा होता है।

हाथों में गर्मी

सर्दियों के मौसम में मेहंदी लगा रही है तो आपको अच्छी तरह से शॉल से अपने हाथों को कर कर लेना चाहिए ताकि गर्मी बनी रहे और मेहंदी का रंग गहरा हो जाए।

पानी को अवॉइड करें

मेहंदी लगाने के बाद भी आपको एक-दो घंटे तक पानी को नहीं छूना चाहिए इससे असर कम हो जाता है और रंग फीका पड़ जाता है। मेहंदी लगाने के बाद पानी को अवॉइड करें।

गर्म मेहंदी
हाथों पर मेहंदी का गहरा रंग चढ़ाने के लिए आपको पहले ही मेहंदी को हल्का गर्म कर लेना चाहिए। इसके बाद मेहंदी लगाने के बाद मेहंदी खूब अच्छी लगती है।

#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं


With these easy tips, darken the color of Mehndi, the color will last for a long time, darken the color of Mehndi, Mehndi

Mixed Bag

News

द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत
द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत

Ifairer