1 of 1 parts

महिलाएं सामंजस्य के साथ काम कर सकती हैं : अमायरा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Dec, 2018

महिलाएं सामंजस्य के साथ काम कर सकती हैं : अमायरा
मुंबई। सोनम नायर और लीना यादव जैसी महिला निर्देशकों और श्वेता त्रिपाठी और सपना पब्बी जैसी साथी कलाकारों के साथ काम कर चुकीं अमायरा दस्तूर ने कहा कि महिलाएं सामंजस्य बैठाकर काम करती हैं और जादू बिखेरती हैं।
‘द ट्रिप’ के लिए अमायरा, मल्लिका दुआ, श्वेता ने एक साथ काम किया।

अमायरा ने कहा, ‘‘इसका अंत खट्टा-मीठा रहा। मुझे अपनी लड़कियां पसंद हैं और मुझे खुशी है कि मैंनी तीन बेहतरीन गर्लफ्रेंड बनाई हैं। यह शो डिजिटल दुनिया में मेरा पदार्पण है और मुझे इससे बेहतर प्रोजेक्ट नहीं मिल सकता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह शो इस तथ्य का प्रतीक है कि महिलाएं एक साथ आ सकती हैं, शांति से काम कर सकती हैं और जादूई पल पैदा कर सकती हैं। मैं उम्मीद कर रही थी कि यह शो अच्छा करेगा।’’

(आईएएनएस)

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Women,harmony, Amyra Dastur

Mixed Bag

Ifairer