1 of 1 parts

Women Fashion: पार्टी में पहने इस तरह के ड्रेस, नहीं हटेगी पार्टनर की नजर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 July, 2024

Women Fashion: पार्टी में पहने इस तरह के ड्रेस, नहीं हटेगी पार्टनर की नजर
कई बार ऐसा होता है की लड़कियां अपने आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं ऐसा तब होता है जब उन्हें कहीं पार्टी में जाना हो। इसके अलावा जब हम अपने स्पेशल सम वन के साथ कहीं बाहर जाते हैं तो चाहते हैं की सबसे ज्यादा खूबसूरत और अलग लगें। आज इस आर्टिकल में आपको पार्टी में जाने के लिए एक से बढ़कर एक ड्रेस के बारे में बताएंगे जो कलेक्शन आजकल लड़कियां ज्यादा पसंद कर रही है। पार्टी में जाने के लिए लड़कियां अपने आप को यूनिक लुक देना चाहती हैं इसलिए आप आज के समय के कुछ ड्रेस ट्राई करें।
बॉडीकॉन ड्रेस
पार्टियों के लिए आज के फैशन में कई सारी ड्रेस हैं जिनमें बॉडी-हगिंग बॉडीकॉन ड्रेस से लेकर फ्लोई मैक्सी ड्रेस तक शामिल हैं। ए-लाइन ड्रेस भी लड़कियों को पार्टी के लिए बेहद पसंद आती है। यह शरीर पर चिपक जाता है जो एक स्टाइलिश लुक देता है।

ट्यूनिक और क्रॉप टॉप
ट्यूनिक्स और क्रॉप टॉप के साथ टॉप भी पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। कपास, लिनन, या रेयान जैसी फैब्रिक के कपड़े आपको कंफर्टेबल रखेंगे। आजकल ज्यादातर लड़कियां इस तरह के कपड़ों को पसंद कर रही है।

बोटम्स ट्राई करें
बॉटम्स में हल्के पैंट, लेगिंग या सूती, डेनिम या टेंसेल जैसे कपड़ों के शॉर्ट्स शामिल हैं। यह ऑप्शंस काफी बेस्ट रहते हैं दोस्तों के आउटिंग के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है। मिनी स्कर्ट से लेकर मिडी और मैक्सी स्कर्ट तक स्कर्ट भी लड़कियों की खास पसंद है।

इस फैब्रिक का कपड़ा पहने
सूती, पॉलिएस्टर, या रेशम जैसे हल्के कपड़े आसानी से पहना जा सकते हैं, जो उन्हें डांस फ्लोर पर जलवा दिखाने के लिए एकदम सही बनाते हैं।


#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


Women Fashion, Wear this type of dress in the party, your partner eyes will not move away, Bodycon Dress, Crop Tops, tunic tops

Mixed Bag

Ifairer