महिलाओं की हैल्थ के लिए हानिकारक...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Dec, 2013
महिला परिवार की धुरी होती है लेकिन कामकाजी महिलांए नौकरी व अन्य जिम्मेदारियों की वजह से इतनी कि ठीक से खाना भी नहीं खा पातीं। ऑफिस टाइम पर पहुंचने की हडबडी में सुबह का नाश्ता तो उन का अकसर छूट ही जाता है। इस का सीधा असर सेहत पर पडता है। जो एकदम तो नहीं, मगर इसका असर धीरे-धीरे सामने आता है। कई बार नाश्ता करके नहीं जाने से ऑफिस पहुंच कर भूख लगने पर वे जंक फूड का सहारा लेती हैं। जो हैल्थ के लिए हानिकारक है।