Menopause बाद sex में दिलचस्पी कम
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Apr, 2014
मेनोपौज महिलाओं को 45 से 50 की उम्र में हो जाता है जिस की वजह से उन्हें डर लगने लगता है। कि वे बुढापे की दहलीज पर कदम रख चुकी हैं और .सेक्स के काबिल नहीं बची हैं। इस दौरान होने वाले शारीरिक परिवर्तनों से वे मानसिक रूप से घबरा जाती हैं।
डॉक्टर से अनुसार यह सही है कि ऎसे स्थिति में अकसर योन� में परिवर्तन, जैसे खुश्की बढना, गीलापन खत्म होना, महिलाओं के स्वभाव में चिडचिडापन भी आ जाता है। कभी-कभी अवसाद का असर महिलाओं के वैवाहिक जीवन पर भीपडता है और उनको सेक्स से अरूचि होने लगती है।
ऎसी स्थिति में योनि खुश्की दूर करने के लिए सहवास के दौरान जैल का इस्तेमाल करें। मूत्राशय के ढीलेपन के लिए एक्सरसाइज का सहारा लें। लेकिन सहवास से परहेज न करें।