मेनोपौज के बाद महिलाओं की सेक्स में दिलचस्पी कम
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Apr, 2014
सहवास से परहेज न करें
नए अनुसंधानों के अनसाुर हफ्ते में 1 दिन का सहवास स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। इससे ब्लडप्रैशर व दिल दुरूस्त रहता है। मेनोपौज के बाद शुरू में सहवास के समय तकलीफ हो सकती है। योनिमार्ग, प्राकृतिक स्त्रावों में कमी होने के कारण सूखा रहता है। मार्केट में ऎसे अनेक क्रीम उपलब्ध हैं, जो इस समस्या कोदूर करती है।
पति के पत्नी के मेनोपौज के बाद उससे सहानुभूति रखने की जरूरत होती है। साथ ही, सेक्स में दिलचस्पी जगाएं। वरना पत्नी को लगेगा कि यौन क्रियाओं में अब दिलचस्पी नहीं रह गई है। पतिपत्नी दोनों मेनापौज को भुला कर जीवन का भरपूर आनंद लें।