1 of 1 parts

ऐसी महिलाओं को भी शुगर और दिल संबंधी रोग हो सकते हैं जिनके...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Feb, 2019

ऐसी महिलाओं को भी शुगर और दिल संबंधी रोग हो सकते हैं जिनके...
आज के समय में ज्यादातर लोगों में सबसे बडी समस्या मोटापा है। इसमें सबसे ज्यादा युवा वर्ग के लोगों में यह परेशानी सामने आ रहे है। लेकिन क्या आप जानते है कि पतली महिलाओं में बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है।
जी हां, आज हम जिस रिसर्च के बारे में बता रहे हैं वह पतली महिलाओं के लिए भी खतरे की घंटी है। दरअसल एक नए शोध में सामने आया है कि पतले कूल्हे (स्लिम हिप्स) वाली महिलाओं को भी शुगर और दिल संबंधी रोग हो सकते हैं।

स्टडी में बताया गया कि हिप्स का भारी होना बैली (पेट), लिवर (यकृत) या पेनक्रियाज (अग्नाशय) के चारों ओर जमा होने वाले फैट से ज्यादा सुरक्षित है।

रिसर्च के अनुसार आनुवंशिकता के कारण कुछ महिलाओं के हिप्स पर कम फैट होता है। इससे उन्हें दिल की बीमारियां और टाइप-2 डायबिटीज होने की आशंका रहती है। फैट जमा होना शरीर में खून के दौरे पर भी निर्भर करता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के लीड रिसर्चर लुका लोटा ने कहा कि इसका मतलब है कि लिवर, मसल्स या पेनक्रियाज में ज्यादा फैट होने से इन बीमारियों का खतरा रहता है। इससे यह भी समझा जा सकता है कि हिप्स के चारों ओर कम फैट होना सही नहीं होता।

इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए शोधकर्ताओं ने 6 लाख से ज्यादा महिलाओं के जेनेटिक प्रोफाइल का अध्ययन किया। उन्होंने जेनेटिक वेरिएंट्स के दो स्पेसिफिक ग्रुप छांटे।

एक में वे महिलाएं थीं, जिनके हिप्स के चारों ओर कम फैट था, जबकि दूसरे में कमर और पेट के चारों ओर ज्यादा फैट वालीं महिलाएं थीं। जामा मेडिकल जर्नल में छपी रिपोर्ट से पता चला कि दोनों ग्रुप ही महिलाओं को ही टाइप-2 डायबिटीज और हार्ट अटैक का रिस्क रहता है।

#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


slim women,healthy women,slim hips,diabetes and heart attacks says research,diabetes,heart attacks,life style,health news,health tips

Mixed Bag

News

ग्लोबल स्टार राम चरण धमाल मचाने के लिए हैं तैयार : २१ दिसंबर को यूएस में होगा गेम चेंजर का प्री-रिलीज़ इवेंट
ग्लोबल स्टार राम चरण धमाल मचाने के लिए हैं तैयार : २१ दिसंबर को यूएस में होगा गेम चेंजर का प्री-रिलीज़ इवेंट

Ifairer