महिलाओं का जुनून-ए-खास गैजेट्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 July, 2013
महिलाओं को सपना हुआ साकार
गैजेट्स की हर सुविधा ने महिलाओं को वर्चुअल-वर्किग यानी घर बैठे काम करने कीसुविधा प्रदान की है। महिलाओं में गैजेट्स दीवानगी का यह सबसे बडा रीजन है, तभी तो इससे लबरेज रहना इन्हें खूब भाता है। अक्सर वर्किग वुमेन पर घर और ऑफिस दोनों की जिम्मेदारी होती है, ऎसे में वर्चुअल वकिंüग यानी इंटरनेट, लैपटॉप आदि गैजेट्स की मदद से घर बैठे ऑफिस का काम सम्भालना महिलाओं को खूब रास आ रहा है, तभी तो महिलाओं के नए गहनों के रूप में गैसेट्स को तरजीह दी रही है।