2 of 5 parts

काम के साथ-साथ कपल्स के बीच प्यार रहेगा बरकार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Nov, 2013

काम के साथ-साथ कपल्स के बीच प्यार रहेगा बरकार काम के साथ-साथ कपल्स के बीच प्यार रहेगा बरकार
काम के साथ-साथ कपल्स के बीच प्यार रहेगा बरकार
भूमिकाएं बदलें कैसे आमतौर से जोडों के साथ काम करने से सम्बन्ध में जटिलता बढ जाती है व झगडे के बाद कूलडाउन की संभावनाएं लगभग समाप्त हो जाती हैं। हद तो यह कि प्रोफेशनल स्तर पर भी बहुत सी स्थितियों में हितों के टकराव उत्पन्न हो जाते हैं, विशेषकर अगर दोनों एक विभाग में एक से पद पर काम कर रहे हों या उनमें एक सीनियर पद पर हो। अपनी व्यक्तिगत भावनाओं व स्थितियों को कार्य से अलग रख पाना अक्सर बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। प्रोफेशनल सम्बन्ध को स्विच ऑफ करके वैवाहिक सम्बन्ध आरम्भ करना या फिर वैवाहिक सम्बन्ध को स्विच ऑफ करके प्रोफेशनल सम्बन्ध ऑन करने का कार्य बहुत जटिल व कठिन होता है। इस तरह भूमिकाएं बदलना एक आम आदमी के लिए आसान नहीं। इन टकराव व चुनौतियों के बावजूद ऎसे विवाहित जोडों की भी कमी नहीं है जो सफलापूर्वक एक दूसरे के साथ काम करते हैं व घर पर भी प्यार व मोहब्बत के साथ रहते हुए एक दूसरे के पूरक बने रहते हैं। हालांकि साथ काम रकने से जो परेशानियां आती हैं, उनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, लेकिन ऎसे तरीके हैं जिनके जरिए कार्यस्थल पर शांति व सामंर्जस्य बनाए रखा जा सकता है, ऑफिस को घर लाने से व घर की परेशानी को ऑफिस ले जाने से बचा सकता है।
काम के साथ-साथ कपल्स के बीच प्यार रहेगा बरकारPreviousकाम के साथ-साथ कपल्स के बीच प्यार रहेगा बरकार Next
working couples with love

Mixed Bag

Ifairer