घर बैठ काम करने के फायदे
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Apr, 2015
अपना काम रोज एक निश्चित समय पर शुरू करें। जिसमें काम के नियमित वर्किग आवर्स हों। यह समय ऎसा हो, जब आप फ्री रहती हैं।
अपने क्लायंट्स व साथियों को अपने वर्किग आवर्स की जानकारी दें। साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का भी बताएं, ताकि वे इन वर्किग आवर्स में आपको डिस्टर्ब न करें।
ऑफिस के खचों� की सारी रसीदों को संभालकर रखें। इनकम टेक्स रिटर्न भरते समय मददगार साबित होंगी।