5 of 5 parts

फैंटसी और रियलिटी में मन मुटाव

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 July, 2013

फैंटसी और रियलिटी में मन मुटाव
फैंटसी और रियलिटी में मन मुटाव
समस्याएं कैसे दूर करें
इस तरह की परेशानियों से आमतौर पर बहुतों को जूझना पडता हैक्योंकि हर महिला की इच्छा होती है कि उसका पति उसकी तारीफ करे, रोमांटिक बातें करे व बेड पर उसकी भी इच्छाओं का ध्यान रखे। आप अपने साथ-साथ दूसरों की परेशानियों को भी समझे। सपनीली दुनिया से बाहर आकर हकीकत की दुनिया में रखकर सोचे। आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर इन परेशानियों कसे उबर सकते है। बात करें किसी भी परेशानी का एकमात्र हल है बात करना। मुश्किल से मुश्किल स्थितियों में भी बात करके आप उस परेशानीका हले निकाल सकते हैं। बात करने से सभी परेशानियां दूर होेती हैं। आप अपनी इच्छाओं के बारे में खुलकर बात करें।
फैंटसी और रियलिटी में मन मुटाव Previous
fantasy and reality

Mixed Bag

Ifairer