1 of 1 parts

यश बिड़ला ने आयुष शाह को फिटनेस टिप्स दिए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Sep, 2018

यश बिड़ला ने आयुष शाह को फिटनेस टिप्स दिए
मुंबई। अभिनेता आयुष शाह का कहना है कि फिटनेस उत्साही यश बिड़ला ने उन्हें ‘नाइट एंड फॉग’ में उनके किरदार के रंग में ढलने के लिए फिटनेस टिप्स दिए।
आयुष फिल्म के अपने अगले शेड्यूल की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए यश ने उन्हें फिट होने के कुछ सुझाव दिए हैं।

अभिनेता ने आईएएनएस से कहा, ‘‘बिड़ला हाउस में यशजी के साथ मेरा जिम सेशन था और वह इतने अच्छे हैं कि उन्होंने मुझे एक सत्र में आमंत्रित किया। उन्होंने अपने विचार मुझसे साझा किए और मुझे बताया कि यह हमारे दिमाग में है और अगर हम वर्कआउट नहीं करते तो हम फिट नहीं हो पाएंगे।’’

तनवीर अहमद की आत्मकथात्मक फिल्म ‘नाइट एंड फॉग’ में राहुल रॉय भी हैं। यह एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है, जो दुनिया भर में अंग्रेजी और फ्रेंच भाषाओं में रिलीज होगी।

(आईएएनएस)

#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी


Yash Birla, fitness tips, Aayush Shah

Mixed Bag

Ifairer