4 of 5 parts

यू आर इन लव

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2013

यू आर इन लव यू आर इन लव
यू आर इन लव
बार-बार उन्हीं का ख्याल दिलो-दिमाग पर हावी रहें। जब भीड में भी आप तन्हा महसूस करें, क्योंकि वो आपके आसपास नहीं है। जब उसके बिनला कुछ भी अच्छा नहीं लगे। जब भी आप कुछ अच्छा करें तो यह सोचकर करें कि इससे उसे खुशी होगी, आपके और उसके बीच नजदीकियां और बढेंगी तो यह प्यार है। जब कभी आपके साथ कुछ खास हो और आपको महसूस हो कि काश। वो भी मेरे साथ होती। आप अपने हर जज्बात व एहसास को उसके साथ शेयर करना चाहें। जब आपकी सारी सोच बस, बसके ही इर्द-गिर्द घूमनेलगे, आप उसे खुश करने की तरकीबें सोचने लगें। ये सोचें कि जब मैं ये कहंूगा तो वो क्या कहेगी। मेरी बातें सुकर वह किस तरह मुस्कुराएगी-हंसेगी, तो मान लें कि आपको प्यार हो गया है। अचानक आपको दुनिया खूबसूरत लगने लगे।
यू आर इन लव Previousयू आर इन लव Next
u are in love

Mixed Bag

Ifairer