5 of 5 parts

यंग कपल्स नो रोमासं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Aug, 2013

यंग कपल्स नो रोमासं
यंग कपल्स नो रोमासं
कभी अहं और कभी अपने खुदगर्ज सपनों की खातिरि वे शादीशुदा जिंदगी से रोमांस को किनारे कर देते हैं। अगर रोमासं तलाशते भी हैं, तो शादी के बाहर नेट पर साइटों और फसबुक पर लेकिन बगल में बिस्तर पर लेटे साथी को देख कर ठंड पड जाते हैं। मन में भावनाओं की गुनगुनाहट जैसे-जैसे धीमी हो कर गुम होती है वैसे ही प्यार से बात करना प्यार से छूना छोटी-छोटी बातों के दौरान एक-दूसरे के हाथों को थामना, एक-दूसरे को अहसास दिलाना कि वे एक-दूसरे के साथ है या एक को दूसरे की जरूरत है, कम होता जाता है।
यंग कपल्स नो रोमासं  Previous
couples no romance

Mixed Bag

Ifairer