होमवर्क बच्चे का काम है आपका नहीं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Sep, 2013
बच्चे को गणित के सवाल का हल या किसी प्रश्न का उत्तर खुद ही न लिखवाएं, बल्कि पहले उन्हें हल करने दें। उनका उत्साह बढाते हुए पूछें, टीचर ने किस तरह हल करने के लिए कहा है क्लास मे तुमने कैसा उत्तर लिखा था इससे वे खुद ही हल करने की कोशिश करेंगे। यदि उन्हें एक बार रेडीमेड जवाब की आदत लग गई तो वे खुद भी कभी कोशिश नहीं करेंगे। जब उन्हें न आए तो आप समझाएं। भले ही ज्यादा समय लगे। भूलकर भी उनके सवाल खुद हल करने की गलती न करें।