3 of 5 parts

होमवर्क बच्चे का काम है आपका नहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Sep, 2013

होमवर्क बच्चे का काम है आपका नहीं	 होमवर्क बच्चे का काम है आपका नहीं
होमवर्क बच्चे का काम है आपका नहीं
बच्चे की मुश्किले समझें


यदि बच्चे को मैथ्स, साइंस या अन्य विषय कठिन लग रहा है, वह ठीेक से समझ नहीं पा रहा तो क्लास टीचर से मिलकर, एक्स्ट्रा हेल्प मांगे। आजकल अनेक स्कूलों में छुट्टी के 1 घंटे बाद का समय इसके लिए रखा जाता है। यदि ऎसा नहीं है तो सभी पैरेंटस मिलकर मीटिंग मे इसकी मांग करें। साथ ही ट्यूशन टीचर को वे टॉपिक समझाने व उस पर ध्यान देने को कहें, जो बच्चो को कठिन लग रहे हैं। यदि वह मुश्किल नहीं सुलझाई गई तो अगली क्लास में जाने पर बच्चा वहीं अटकेगा और तब समझाना कठिन होगा।
होमवर्क बच्चे का काम है आपका नहीं	 Previousहोमवर्क बच्चे का काम है आपका नहीं	 Next
child homework

Mixed Bag

Ifairer