1 of 1 parts

पतले और कमजोर होते जा रहे हैं आपके बाल, तो ऐसे करें हेयर वॉश

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Feb, 2025

पतले और कमजोर होते जा रहे हैं आपके बाल, तो ऐसे करें हेयर वॉश
आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं महिलाओं को परेशान करती रहती है जिसमें बालों के कमजोर और दुबलेपन की परेशानी होती है। अगर आपके बाल भी हद से ज्यादा कमजोर और पतले हो गए हैं तो इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स फॉलो कर लेना चाहिए। अपने बालों को वॉल्यूम देने के लिए और उन्हें मोटा घना बनाने के लिए यह टिप्स आपके काम आएंगे। लड़कियों के लिए प्रॉब्लम तब आती है जब बाल बहुत ज्यादा टूटने लगते हैं और इन्हें स्टाइल करने में प्रॉब्लम आती है। जब हमारे बाल बहुत ज्यादा पतले होते हैं तो किसी तरह का स्टाइल भी सूट नहीं करता है।
बटर मिल्क और ग्रीन टी
अपने बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए न्यूट्रिशंस की जरूरत होती है। इसलिए है जरूरी है कि आप बटर मिल्क में ग्रीन टी को मिलाकर बालों को वश करें। इस तरह से बालों को नेचुरल तरीके से मोटा बनाया जा सकता है।

छाछ से कैसे धोएं बाल
बालों को छाछ से धोना सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह आपके बालों को अच्छी ग्रोथ देता है। सबसे पहले आपको छाछ में ग्रीन टी को मिलाकर अच्छी तरह से उबाल लेना है। अब आपको इसे ठंडा होने देना है और शैंपू की तरह बालों पर मसाज करना है। आपको नार्मल टेंपरेचर पर बालों को धोना है।

नहीं होगा डैंड्रफ
अगर आपके बालों में हद से ज्यादा डैंड्रफ हो रहा है तो इस तरह से बालों को धोने से डेंड्रफ की प्रॉब्लम नहीं होती है। अगर आप लंबे समय से बालों में डेंड्रफ की समस्या का सामना कर रही है तो यह तरीका आपको अपना लेना चाहिए।

नॉर्मल पानी
हमेशा ध्यान रहे की बालों को वश करने के लिए नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि बाल डैमेज ना हो। जब आप ज्यादा गर्म पानी से बालों को धोते हैं तो यह नेचुरल नमी को देता है और बाल रूखे सूखे और बेजान हो जाते हैं।

#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


hair care, Your hair is getting thin and weak, so wash your hair like this

Mixed Bag

Ifairer