8 of 8 parts

उम्र 55 दिल बचपन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 May, 2013

उम्र 55 दिल बचपन
उम्र 55 दिल बचपन
अधिकतर महिलाओं में काफी सारी बातों के लेकर डर रहता ही है सबसे पहले तो यही मेरी तो उम्र होगीं। लोग क्या कहेंगे वगैरह-वगैरह इस सब बातों को सोचना छोड ही दें अपनी उम्र से ज्यादा बूढा बना देती है लेकिन इसके विपरीत यदि वे इन डरों और भय को दूर भगा देंतो उन्हें लगेगा कि वे तो अभी भी जवान हैं जैसे कि महिलाओं को यह लगाता है कि उनमें पहले जैसी बात नहीं रहीं डांस नहीं कर सकती या किसी हिल स्टेशन नहीं जा सकतीं उनसे अब यह सब नहीं होगा तो यह सोचना ही बहुत गलत हैं मन से पूरी इन डरों को निकाल दें और इन चीजों से छुटकारा पाया जा सकता हैं इसके लिए अपनी सेहत का पूरा खयाल रखिएं साथ येे भी जरूरी है कि आप निरंतर अभ्यास करती रहें।
उम्र 55 दिल बचपन Previous
age 55

Mixed Bag

Ifairer