हो जाएं चटपटी टिक्की का मजेदार स्वाद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Oct, 2017
नमकीन बिना मीठे का क्या
मजा...स्वाद को दोगुना करने वाले खास नमकीन की वेराइटी। इसलिए आज हम आपको
एक ऐसी डिश बनाने की विधि बताने जा रहे हैं जो खाने में तो मजेदार है और
अपनी बोरिंग शाम को बनाये मजेदार।
सामग्री- 1 कप सफेद चने
2 आलू
1
कप पनीर,
1-1 छोटा चम्मच जीरा और भुने चने का पाउडर
3-6 हरी मिर्च बारीक
कटी हुई
2 बडे चम्मच हरा धनिया
1/4 छोटा चम्मच अदरक का लच्छा
1/2 छोटा
चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच चाट मसाला
3 बडे आलू भजिय
स्वादानुसार नमक
तेल।
आगे की स्लाइड्स पर पढें पनीर चना टिक्की बनाने की विधि को...#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...